प्रयागराज, सितम्बर 30 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज एयरपोर्ट के सभागार में सोमवार को हिंदी पखवाड़ा का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विमानपत्तन निदेशक मुकेश चंद्र उपाध्याय ने की। इस अवसर पर हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। चित्र अभिव्यक्ति प्रतियोगिता में आशीष पांडेय ने प्रथम तथा मो. शाजान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं हिंदी टिप्पण और अनुवाद प्रतियोगिता में शशांक शेखर एवं आशीष कुशवाहा को प्रथम पुरस्कार तथा नरेश ठाकुर को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह में विमानपत्तन निदेशक ने सभी कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने कार्य का शत-प्रतिशत संचालन हिंदी में करें। मंच संचालन श्याम कार्तिक ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक अमरें...