लखनऊ, दिसम्बर 8 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश का यादव को लेकर लोगों में खासा क्रेज है। पार्टी ही नहीं उसके बाहर के लोगों में भी सपा प्रमुख के प्रशंसक है। अखिलेश यादव जहां भी जाते हैं, उनके आने की खबर मिलते ही युवा और पार्टी के कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए पहुंच जाते हैं। अखिलेश से हाथ मिलाने को लेकर लोगों में खासा उत्साह भी दिखाई देता है। इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का हाथ पकड़कर एक व्यक्ति उन्हें साइड में खींचकर ले जाता है। इसके बाद दोनों के बीच कुछ बाते होती हैं। वायरल वीडियो सहारनपुर एयरपोर्ट का बताया जा रहा है। दरअसल रविवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव सहारनपुर दौरे पर थे। वापसी में अखिलेश यादव जब एयरपोर्ट पर पहुंचे तो यहां पूर्व विधायक मनोज चौधरी समेत कई स...