प्रयागराज, अगस्त 9 -- प्रयागराज। हर घर तिरंगा अभियान (दो अगस्त से 15 अगस्त तक) तथा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में प्रयागराज एयरपोर्ट के सभागार में शुक्रवार को तिरंगा तथा स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें एयरपोर्ट के सभी स्टेक होल्डर, यूपी एसएसएफ, इंडिगो, आकासा तथा एलायंस एयर तथा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के कर्मचारियों ने भाग लिया। इस दौरान विमानपत्तन निदेशक मुकेश चंद्र उपाध्याय ने 10 विजेताओं को पुरस्कृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...