लखनऊ, नवम्बर 21 -- एयरपोर्ट पर एक विमान के आकार के मॉडल में आग के आधार पर सुरक्षा एजेंसियों ने अभ्यास किया। 'अंश-साहस 2025' अभ्यास में यह देखा गया कि किसी प्रकार के हादसे की स्थिति में एयरपोर्ट फायर, एटीसी, मेडिकल टीम आदि कितनी तत्परता से कार्य करती हैं। इस अभ्यास में दिन के समय रनवे के पास एक विमान के ढांचे में आग लगाई गई। एयरपोर्ट टॉवर में बैठे एटीसी कंट्रोलर संजय के नारायण ने इसे देखा और तुरंत सभी एजेंसियों को अलर्ट किया। इसके बाद फायर बिग्रेड की कई दमकल मौके पर पहुंचीं और आग को बुझाया गया। इसी बीच एम्बुलेंस और मेडिकल टीम पहुंच गई। घायल के रूप में विमान के पास लेटे कर्मियों को प्राथमिक इलाज देने के बाद एम्बुलेंस में लिटाकर ले जाया गया। इस मॉक ड्रिल में आंतरिक और बाहरी एजेंसियों के 250 से अधिक कर्मियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...