प्रयागराज, सितम्बर 17 -- यात्रियों के सम्मान और सुविधा को प्राथमिकता देने का संदेश देते हुए प्रयागराज एयरपोर्ट पर बुधवार को यात्री सेवा दिवस मनाया गया। यात्रियों को टीका लगाकर स्वागत किया गया। प्राथमिक विद्यालय बरवा भगवतपुर के बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई। इसमें सभी प्रतिभागियों को कलर, स्नैक्स और पानी की बोतल दी गई। प्रतियोगिता में अम्बालिका मिश्रा, प्रधानाध्यापक पंकज सिंह और मीनू सिंह उपस्थित रहे। विमानपत्तन निदेशक मुकेश चंद्र उपाध्याय ने बच्चों और शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। इसी समय एयरपोर्ट पर तेज बहादुर सप्रू व बेली हॉस्पिटल की ओर से डॉ. पंकज कुमार के नेतृत्व में रक्तदान शिविर लगाया गया। वहीं, डॉ. पीयूष दीक्षित और डॉ. सविता दीक्षित ने स्वास्थ्य शिविर लगाकर यात्रियों और कर्मचारियों की जांच की। इस दौरान श्याम कार्तिक, अन...