गोरखपुर, जून 30 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु सोमवार को गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरी तो राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद रवि किशन शुक्ला समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका अभिनंदन किया। इस दौरान महापौर डॉ. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव ने उन्हें परम्परागत रूप से महानगर की चांदी की चाबी भेंट की। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु थोड़ी चौंकीं तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद रवि किशन समेत सभी हंस पड़े। महापौर डॉ. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव ने उन्हें संक्षेप से परम्परा से अवगत कराया। उनका अभिनंदन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...