नई दिल्ली, जनवरी 23 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। आईजीआई एयरपोर्ट पर 22 जनवरी की सुबह एक बॉक्स में कंकाल मिलने के बाद हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलने के बाद एसएचओ आईजीआई एयरपोर्ट टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और बॉक्स को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। जांच के बाद बॉक्स के अंदर मेडिकल छात्रों द्वारा इस्तेमाल करने वाला नकली कंकाल मिला। पुलिस ने कंकाल वाले बॉक्स की फर्म से जानकारी जुटाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि 22 जनवरी की सुबह डायल सिक्योरिटी ने पुलिस को सूचना दी कि एयरलाइंस के ऑफिस के पास डिपार्चर में एक बॉक्स मिला है, जिसमें कंकाल मौजूद हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्राथमिक जांच के दौरान स्टैंडर्ड ड्रिल से बॉक्स की जांच की गई और पाया गया कि इसमें एक कंकाल जैसा स्ट्रक्चर है जो ...