लखनऊ, सितम्बर 28 -- धमकी भरे फर्जी ईमेल ने एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात एजेंसियों का वक्त बर्बाद किया। अन्य के साथ लखनऊ एयरपोर्ट ऑपरेटर को भी बम की धमकी मिली थी। इसके बाद तुरंत सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया। चप्पे-चप्पे पर छानबीन हुई लेकिन कहीं कुछ संदिग्ध नहीं मिला। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार एयरपोर्ट को दिन में 3:15 बजे धमकी भरा ईमेल आया। इसके बाद बी-टैक यानी बम थ्रेट असेसमेंट कमिटी ने एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 की सघन जांच कराई। साथ ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच अचानक बढ़ा दी गई। दिन में 3:45 बजे सुरक्षा एजेंसियों ने पाया कि धमकी फर्जी थी। साथ ही एयरपोर्ट परिसर को सुरक्षित घोषित किया गया। इसके बाद बढ़ी जांच का दायरा सामान्य कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...