नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- अमेरिकी परिवहन सचिव सीन डफी ने अमेरिकियों से हवाई यात्रा के दौरान पाजामा और चप्पल न पहनने की अपील की है। उन्होंने हवाई यात्रा में शिष्टाचार की नई भावना लाने का भी आह्वान किया है। सोमवार को न्यू जर्सी के नेवार्क हवाई अड्डे पर बोलते हुए डफी ने कहा कि उन्होंने हवाई यात्रियों में शिष्टाचार के स्तर में भारी गिरावट देखी है, इसी कारण व्यस्त छुट्टियों के यात्रा सीजन से पहले पूरे देश में एक शिष्टाचार अभियान शुरू करने की जरूरत महसूस हुई। डफी ने यात्रियों से थोड़े सम्मान के साथ कपड़े पहनने की सलाह दी और कहा कि साधारण जींस और एक अच्छी शर्ट भी कहीं ज्यादा सभ्य लगती है। उन्होंने कहा कि आइये कोशिश करें कि एयरपोर्ट आने के लिए पाजामा और चप्पल न पहनें। उन्होंने आगे कहा कि पायलटों व फ्लाइट अटेंडेंट्स को 'कृपया' और 'धन्यवाद' कहना तथा ...