वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। एक दिन पहले की अपेक्षा रेल, बस और विमान सेवाओं पर शुक्रवार को कोहरे का असर कुछ हद तक कम रहा। इस दौरान बाबतपुर एयरपोर्ट परसबसे पहले बुद्धा एयर काठमांडू का विमान 51 मिनट लेट होकर सुबह 9:01 बजे उतरा। हालांकि महानगरों से आने और यहां जाने वाली 20 फ्लाइटें निरस्त भी रहीं। इनमें एयर इंडिया एक्सप्रेस दिल्ली, एयर इंडिया एक्सप्रेस हैदराबाद, एयर इंडिया एक्सप्रेस मुंबई, एयर इंडिया मुंबई, अकासा एयर बेंगलुरु, इंडिगो भुवनेश्वर, इंडिगो कोलकाता, इंडिगो हैदराबाद, इंडिगो बेगलुरू, इंडिगो चेन्नई और स्पाइसजेट अहमदाबाद से आने और जाने वाली उड़ानें शामिल हैं। इससे हजारों यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। गुरुवार को घने कोहरे की वजह से दृश्यता कम रहने से एयरपोर्ट पर पहले विमान की लैंडिंग दोपहर 1.20 बजे हुई थी। वहीं, व...