बरेली, नवम्बर 5 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का मंगलवार को बरेली में चेंज ओवर हुआ। कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति आर्मी हेलीपैड हल्द्वानी से 4:40 बजे बरेली एयरपोर्ट पहुंची। यहां से 4:50 बजे विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं। एयरपोर्ट पर पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने राष्ट्रपति की अगवानी की। धर्मपाल सिंह ने राष्ट्रपति को फूलों का गुलदस्ता और पीतल की गाय की मूर्ति भेंट कर स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से प्रोटोकॉल में उन्हें राष्ट्रपति का स्वागत करना था। उन्होंने राष्ट्रपति को बताया कि उत्तर प्रदेश और बरेली शहर का समुचित विकास हो रहा है। वहीं, चेंजओवर के चलते सुबह से ही पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। एयरपोर्ट, उसके आसपास के क्षेत्र के साथ ही पीलीभीत बाईपास, नैनीताल रोड, बड़ा बाईपास पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और न...