लखनऊ, अक्टूबर 5 -- लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री ने खूब हंगामा किया। सह यात्री के साथा धक्का-मुक्की की। सीआईएसएफ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पीड़ित यात्री ने मौखिक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया गया। जांच में पाया गया कि आरोपित नशे की हालत में थे। उसने अन्य यात्रियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया। सीआईएसएफ ने आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने एनसीआर के तहत मामला दर्ज किया है। सरोजनीनगर पुलिस के अनुसार सीआईएसएफ आरोपित यात्री को लेकर आई थी। मामला तीन अक्तूबर की शाम का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...