नोएडा, फरवरी 18 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तीसरे और चौथे चरण में बनने वाले दो रनवे और विमान के इंजन बनाने वाली कंपनियों के विकसित होने का रास्ता साफ हो गया है। एयरपोर्ट विस्तार के लिए 70 प्रतिशत से अधिक किसान सहमति दे चुके हैं। अब जल्द ही जिला प्रशासन धारा 11 के तहत अधिग्रहण की प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इस अधिग्रहण से 14 गांवों के करीब 42433 लोग प्रभावित होंगे। एयरपोर्ट के तीसरे और चौथे चरण में कुल 2053 हेक्टेयर भूमि चाहिए। इनमें से 14 गांव की 1888.98 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा, शेष भूमि प्रशासन के पास पहले से है। भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों से सहमति मांगी जा रही थी। अब 70 प्रतिशत से ज्यादा किसान जमीन देने के तैयार हो गए हैं। इन गांवों में 18 वर्ष से कम उम्र के 10847 ...