नई दिल्ली, अप्रैल 4 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुरक्षा जांच के लिए फुल बॉडी स्केनर लगाने की तैयारी है। अगले माह से इसका ट्रॉयल होगा और तीन से चार महीने में इसे लागू कर दिया जाएगा। यह स्केनर मैटेलिक, नॉन मैटेलिक और विस्फोटक की पहचान कर तुरंत अलर्ट भेजेगा। मशीन की मदद से एक यात्री की स्केनिंग तीन सेकेंड में, जबकि 1200 यात्रियों की जांच एक घंटे में करना संभव होगा। इस व्यवस्था से एयरपोर्ट की सुरक्षा जहां और मजबूत होगी। वहीं, यात्रियों का समय भी बचेगा। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के अनुसार हवाईअड्डे पर ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी की ओर से तय दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए फुल बॉडी स्केनर लगाए जा रहे हैं। चार अत्याधुनिक स्केनर खरीदे गए हैं। दो स्केनर टर्मिनल-एक और दो को टर्मिनल-3 पर लगाया...