लखनऊ, सितम्बर 8 -- मलेशिया जाने के लिए चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को पहुंचे बांग्लादेशी मो. वसीम उर्फ नसीम को इमीग्रेशन अधिकारियों को धर दबोचा। उसके पास से जाली पासपोर्ट, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज मिले हैं। वह सालों से छिप कर उन्नाव जनपद के सफीपुर क्षेत्र की गढ़ी ग्राम पंचायत में रह रहा था। टीम की पूछताछ में पता चला कि वहीं रहकर उसने अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज बनवा लिए। इमीग्रेशन में चेकिंग के दौरान वसीम के पास से जब बांग्लादेशी करेंसी मिली तब अधिकारियों को उस पर संदेह हुआ। इसके बाद उन्होंने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। एफआरआरओ की टीम पहुंची। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू हुई। पूछताछ में कई अहम राज टीम को पता चले हैं। शनिवार रात लखनऊ हवाई अड्डे से कुआलालंपुर से मलेशिया जाने के लिए पहुंचा था। ट...