लखनऊ, अक्टूबर 14 -- चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को चेकिंग के दौरान गैंगेस्टर राम शुक्ला के बैग में दो कारतूस मिले। सीआईएसएफ ने यात्री के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। राम शुक्ला के खिलाफ धोखाधड़ी समेत आठ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल के मुताबिक गिरफ्तार यात्री मुंबई बांद्रा वाटर ‌फील्ड रोड मंजू विला का रहने वाला राम शुक्ला है। यहां आलमबाग रहता है। वह सुबह करीब 11:30 बजे चेकिंग की जा रही थी। स्कैनिंग में बैग के अंदर कारतूस दिखे। सीआईएसएफ के दरोगा कृष्णा कांत सिंह (सुरक्षाधिकारी) ने बैक खोला तो उसमें दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में यात्री राम शुक्ला संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। इसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। राम...