बरेली, दिसम्बर 14 -- बरेली। सिविल एंक्लेव बरेली हवाई अड्डे पर शनिवार को कोहरे की स्थिति से निपटने के लिए अभ्यास किया गया, जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। अगर घना कोहरा है तो उस स्थिति में क्या-क्या किया जाए। बरेली के विमानपत्तन निदेशक अवधेश अग्रवाल के नेतृत्व में कोहरे की स्थिति से निपटने के लिए सभी हितधारकों के साथ बरेली हवाई अड्डे पर अभ्यास कार्यक्रम हुआ। जिसमें हवाई अड्डे पर कार्यरत भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के विद्युत, सिविल, प्रचालन, इंडिगो एयरलाइंस और सुरक्षा यूनिट के कर्मचारी शामिल हुए। सभी एजेंसियों के कर्मचारियों ने अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के अनुरूप कोहरे में विलंब से आने वाले हवाई जहाज के कारण हवाई अड्डे पर उत्पन्न व्यवधान असुविधा से निपटने के लिए क्या-क्या कार्य किए जाने हैं, उनका मॉक अभ्यास किया। इसके ब...