प्रयागराज, नवम्बर 24 -- प्रयागराज एयरपोर्ट पर सोमवार को एविएशन सेफ्टी अवेयरनेस वीक (24 से 28 नवंबर) की शुरुआत औपचारिक रूप से की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विमानपत्तन निदेशक राजेश चावला ने अध्यक्ष भाविप्रा का संदेश पढ़कर किया। उन्होंने कहा कि विमानन सुरक्षा मानकों का पालन एयरपोर्ट की प्राथमिकता है और सभी कर्मियों को बिना किसी चूक के अपनी सेवा देने की आवश्यकता है। जागरूकता सप्ताह के तहत सोमवार को ऑनलाइन क्विज आयोजित की गई, जिसमें प्रदीप कुमार सागर ने प्रथम, प्रदीप यादव ने द्वितीय और आशीष पांडेय ने तृतीय स्थान हासिल किया। अंत में विमानपत्तन निदेशक ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और आगामी दिनों में होने वाली गतिविधियों में भी उत्साहपूर्वक शामिल होने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...