प्रयागराज, फरवरी 2 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज एयरपोर्ट ने शनिवार को एक नया रिकॉर्ड बनाया। अब तक एक दिन में अधिकतम 62 विमानों का आवागमन हुआ था, लेकिन इस बार यह आंकड़ा पार कर 70 से अधिक हो गया। 24 घंटे की उड़ान सुविधा और रात में लैंडिंग की अनुमति मिलने से विमानों का संचालन सुगम हो गया है। महाकुम्भ के श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रमुख स्नान पर्व से पहले ही हवाई सेवाओं में वृद्धि कर दी गई थी। मौनी अमावस्या के दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट पर चार दिनों (28 से 31 जनवरी तक) में कुल 229 विमानों का आवागमन हुआ, जिससे 28,990 यात्रियों ने यात्रा की। शनिवार को स्पाइस जेट की चेन्नई, हैदराबाद समेत चार शहरों के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू हुई, जिससे विमानों और यात्रियों की संख्या में और वृद्धि हुई। बताया जा रहा है कि शेड्यूल और नॉ...