लखनऊ, फरवरी 19 -- आठ तारीख को यात्रियों की संख्या 24.97 हजार दर्ज की गई लखनऊ प्रमुख संवाददाता महाकुंभ में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। जिनको दूर से आना है और प्रयागराज की फ्लाइट का टिकट नहीं मिल पा रहा, ऐसे लोग लखनऊ का रुख कर रहे हैं। माह की आठ तारीख को यात्रियों की आवाजाही का इस बीच नया रिकॉर्ड बना है। इस दिन 24 हजार 297 यात्रियों की एयरपोर्ट पर आवाजाही रही। इसके पूर्व 10 नवम्बर को 22 हजार 686 और 17 नवम्बर को 22 हजार 986 यात्रियों की आवाजाही दर्ज की गई थी। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार लखनऊ से फरवरी की आठ तारीख को अब तक की सर्वाधिक आवाजाही दर्ज की गई है। एयरपोर्ट औसतन रोजाना 140 फ्लाइटों का परिचालन करता है। औसत फुटफॉल यानी यात्रियों की आवाजाही 21 हजार 500 के करीब है। हाल ही में मलेशिया के कुआलालंपुर की नई फ्लाइट शुरू हुई। साथ ही बैंकॉक की...