गोरखपुर, दिसम्बर 8 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। एयरपोर्ट पर रविवार को इंडिगो एयरलाइंस की मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु की तीन प्रमुख उड़ानें रद होने की वजह से 550 यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि, एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि तीनों फ्लाइट के निरस्त होने का संदेश शनिवार शाम में ही यात्रियों को भेज दिया गया था। फिर कई यात्री समय से पहुंच गए थे और उन्होंने नाराजगी जाहिर की। वहीं, सोमवार को भी दिल्ली व बंगलुरु की फ्लाइट निरस्त रहेगी। उधर, फ्लाइट निरस्त होने और शादियों की वजह से ट्रेनों में भीड़ इस कदर बढ़ी कि गोरखधाम से दिल्ली जाने वाले 300 से ज्यादा जनरल क्लास के यात्री प्लेटफार्म पर ही छूट गए। एयरलाइन के अनुसार, अपराह्न 3:15 बजे मुंबई से आने वाली, 4:10 बजे दिल्ली से आने वाली तथा शाम 5:40 बजे बेंगलुरु से आने वाली उड़ानों को रद किया गय...