रांची, जून 3 -- रांची, वरीय संवाददाता। गर्मी के बाद बारिश के मौसम में रांची एयरपोर्ट पर बर्ड हिट का खतरा बढ़ जाता है। रांची एयरपोर्ट के आसपास के निचले इलाकों में जलजमाव और इसके चारों ओर बढ़ती आबादी तथा मांस-मछली की बढ़ती दुकानें भी इसके बड़े कारण हैं। खुले में मांस-मछली के अवशेष फेंक दिए जाते हैं। निचले इलाकों में जलजमाव के कारण चूहों और सांप आदि अपेक्षाकृत ऊंचाई वाले एयरपोर्ट के रनवे परिसर में आशियाना बनाते हैं। इससे यहां अन्य पक्षियों के साथ चील आदि भी आकर्षित होते हैं। खुले में हो रही मांस-मछली की बिक्री एयरपोर्ट के आसपास खुले में मांस-मछली की बिक्री हो रही है। पिछले पांच वर्षों में एयरपोर्ट के पूर्वी भाग में खेत और हरियाली थी। लेकिन, अब यहां चंदाघासी, हेथू, लटमा होते हुए सिंहमोड़ तक आबादी बस गई है। बड़े-बड़े बिल्डिंग और मकान बन गए हैं...