लखनऊ, अक्टूबर 6 -- लखनऊ एयरपोर्ट ने क्यूसीएफआई यानी क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के वीएलसीसीक्यूसी-2025 के तहत विभिन्न चैप्टर कन्वेंशन में पांच स्वर्ण पुरस्कार पाए हैं। लखनऊ एयरपोर्ट निजी प्रबंधन के चीफ एयरपोर्ट ऑफिसर ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर टीम को बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार एयरपोर्ट की ओर से अपनाए जा रही टिकाऊ व्यवस्थाओं, भविष्य को देखते हुए समाधान और यात्री अनुभव को बेहतर बनाने पर मिला है। पुरस्कार के लिए पूर्व में अनुमान लगाते हुए निवारण और रखरखाव, डिजिटलीकरण और व्यवसाय पर इसका प्रभाव आदि को भी शामिल किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...