रांची, नवम्बर 10 -- रांची, संवाददाता। झारखंड चैंबर का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने एयरपोर्ट पर पार्किंग व एग्ज़िट गेट सिस्टम में सुधार, फास्ट टैग को पुनः सक्रिय करने और 9 मिनट फ्री एग्ज़िट को सुचारु बनाने का सुझाव दिया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सर्दियों में फ्लाइट कैंसलेशन को रोकने के लिए आधुनिक कैट थ्री तकनीक लगाई जानी चाहिए। उप समिति के चेयरमैन दिनेश प्रसाद साहू और श्रवण राजगढ़िया ने संयुक्त रूप से रांची से नई फ्लाइट्स एवं रूट्स शुरू करने के प्रस्ताव दिए। इनमें जयपुर, गोवा, रायपुर, वाराणसी, बागडोगरा, गुवाहाटी, सूरत, विशाखापट्टनम, अमृतसर आदि शहरों के लिए प्रस्ताव दिए गए। रनवे विस्तार व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत को शीघ्रता से आगे बढ़ाने का आग्रह किया। टर्मिनल के बाहर सीटिंग ...