कौशाम्बी, मार्च 9 -- एयरपोर्ट थाने के बाहर खुले में रखा ट्रांसफार्मर कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। बिना जालियों से घिरे इस ट्रांसफार्मर के तार भी खुले में लटक रहे हैं। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी मौन हैं। एयरपोर्ट थाने के बाहर 400 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा है। इसके एक ओर तो थाने की दीवार है। लेकिन, तीन तरफ से ट्रांसफार्मर खुला है। थाने आने वाले लोगों के आवागमन से हमेशा भीड़ बनी रहती है। ट्रांसफार्मर के बगल से ही लोग निकलते हैं, ऐसे में करंट का खतरा बना रहता है। ट्रांसफार्मर चबूतरे पर ही खुले में ही रखा हुआ है। इसके अलावा भी ज्यादातर ट्रांसफार्मर को कंटीले तार से घेरा नहीं गया और न ही चहारदीवारी बनाई गई है। बारिश के मौसम में भी ट्रांसफार्मर ऐसे ही रहता है। बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर रखने के लिए तमाम नियम बनाए हैं। हाईटेंशन लाइन से ट्रां...