कौशाम्बी, सितम्बर 7 -- सदर तहसील क्षेत्र के कोसम इनाम, गोपसहसा, गोइठा गांवों में तैनात हल्का लेखपाल कमलेश कुमार को फोरलेन निर्माण में गलत रिपोर्ट भेजने के आरोप में निलम्बित कर दिया गया है। यह कार्रवाई किसानों की शिकायत पर डीएम के निर्देश पर एसडीएम मंझनपुर सुखलाल प्रसाद वर्मा ने की है। ग्राम पंचायत कोसम इनाम, गोपसहसा, गोइठा में तैनात हल्का लेखपाल कमलेश कुमार की शिकातय पिछले दिनों किसानों ने डीएम से की थी। शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए डीएम मधुसूदन हुल्गी ने प्रकरण की जांच कराया तो पाया कि प्रयागराज से तथागत की तपोस्थली कौशाम्बी तक बन रही फोरलेन सड़क में कोसम इनाम गांव के तत्कालीन लेखपाल कमलेश कुमार ने किसानों के भूमि की गलत रिपोर्ट लगा दिया था। इसके चलते कई किसानों को मुआवजा नहीं मिल सका। निलम्बन की कार्रवाई होने से महकमे में हड़कंप है।

हि...