लखनऊ, जुलाई 4 -- अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को पर्यावरण के क्षेत्र में उपलब्धि मिली है। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने एयरपोर्ट को जीरो वेस्ट टू लैंडफिल प्लेटिनम-क्लास प्रमाणपत्र दिया है। एयरपोर्ट पर कचरा प्रबंधन में अपशिष्ट निपटाने की दर 99.9 फीसदी से अधिक है। साथ ही कचरे की रिसाइकिलिंग भी की जा रही है। प्रमाणपत्र मिलने के बाद लखनऊ एयरपोर्ट देश के चुनिंदा शीर्ष हवाई अड्डों में शामिल हो गया। एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि हवाई अड्डे की ओर से खतरनाक अपशिष्ट और नगर निगम को दिए जानेवाले अपशिष्ट में कमी की गई। डिजी यात्रा को सफलतापूर्वक अपनाना, प्लास्टिक बोतल को चरणबद्ध तरीके से हटाना और टर्मिनल- 3 में हैंड ड्रायर लगाने जैसे पहल की गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...