वाराणसी, जून 22 -- बाबतपुर, संवाद। बाबतपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन के होल्ड एरिया में रविवार सुबह को एक विमान यात्री अचेत होकर गए। एयरपोर्ट पर प्राथमिक उपचार कर उन्हें रेफर कर दिया गया। शहर के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। फिलहाल यात्री की तबीयत स्थित बताई जा रही है। बेंगलुरु (कर्नाटक) निवासी मुरुगन कांडासामी पत्नी, भाभी समेत छह परिजनों के साथ काशी भ्रमण पर आए थे। रविवार सुबह वह अपने परिजनों के साथ एयरपोर्ट पहुंचे। उन्हें 8:35 बजे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान आईएक्स 2716 से बेंगलुरु जाना था। बोर्डिंग पास लेने के बाद होल्ड एरिया में प्रवेश करने जा रहे थे। अचानक गश खाकर फर्श पर गिर गए। यह देखकर उनकी पत्नी और अन्य परिजन घबराकर रोने लगे। मुरुगन की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के लिए टर्मिनल भवन में बने एमआई रूम में ले ज...