अयोध्या, जुलाई 6 -- अयोध्या, संवाददाता। महर्षि वालमीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की जद में दो परिषदीय विद्यालय भी आ गए हैं। इन विद्यालयों को बंद करने का बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। कम्पोजिट विद्यालय गंजा को भी बंद कर दिया गया है। इस विद्यालय में लगभग 200 बच्चों की भविष्य दांव पर लग गया है। शनिवार को जब प्रधानाध्यापिका द्वारा विभागीय आदेश पर विद्यालय भवन को खाली करने के लिए सामान हटाने का प्रयास किया जाने लगा तो ग्रामीण विद्यालय पहुंच गए और विद्यालय से सामान हटाने का विरोध करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि अयोध्या जिला प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण बच्चों का भविष्य अंधकार में है। गांव वाले कई वर्षों से मांग कर रहे हैं कि गांव में ही दूसरे स्कूल का निर्माण कराया जाए तभी इस स्कूल को एयरपोर्ट अथॉरिटी तोड़े। लेकिन जिला...