प्रयागराज, दिसम्बर 2 -- प्रयागराज। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया उत्तरी क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक डीके गौतम ने प्रयागराज एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का भी जायजा लिया। उन्होंने पुराने टर्मिनल भवन में विमानों के मौजूदा परिचालन के बारे में भी अफसरों से जानकारी ली। यहां उन्हें बताया कि विमानन कंपनियों से आग्रह किया गया है कि वह एयरपोर्ट से कुछ और शहरों के लिए भी नई सेवाएं शुरू करें। निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट निदेशक राजेश चावला आदि अफसर एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...