नोएडा, जून 9 -- ग्रेटर नोएडा। एयरपोर्ट पर तैयार की जा रही आपातकालीन सड़क का सोमवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा ने निरीक्षण किया। उन्होंने आठ किलोमीटर लंबी और 30 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण कार्य को परखा। उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह ने कार्य की वर्तमान सड़क निर्माण की प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया। डीएम ने कार्यदायी संस्था को समय से सड़क निर्माण पूरा करने और गुणवत्ता में लापरवाही न बरतने की हिदायत दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...