सुपौल, अगस्त 25 -- ंडीएम सावन कुमार ने किया वीरपुर हवाई अड्डा का निरीक्षण टर्मिनल बल्डिगिं के लिए पश्चिम तरफ की जमीन का किया चयन जल्द ही टर्मिनल बल्डिगिं नर्मिाण के लिए निकाला जाएगा टेंडर सीओ को जमीन अधग्रिहण जल्द से जल्द पूरा करने को कहा वीरपुर, एक संवाददाता वीरपुरवासियों को अब जल्द ही हवाई सेवा की सुविधा मिलेगी। इस दिशा जिला प्रशासन ने युद्धस्तर पर कवायद शुरू कर दी है। उड़ान योजना से जल्द ही वीरपुर जुड़ जाएगा। हवाई अड्डे के नर्मिाण की दिशा में तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस क्रम में डीएम सावन कुमार ने शनिवार को वीरपुर हवाई अड्डे का निरीक्षण किया। हवाई अड्डे के टर्मिनल नर्मिाण के लिए जमीन का चयन किया। नर्मिाणाधीन हवाई अड्डा के संबंध में अधिकारियो से बिंदुवार जानकारी ली और आवश्यक नर्दिेश भी दिया। गौरतलब है कि बीते दिनों कैबिनेट की हुई बैठक...