गोरखपुर, मार्च 1 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। झंगहा के मोतीराम अड्डा कोइराना टोला निवासी राम दयाल की हरकत से पूरा गांव दहशत में है। ग्रामीण पूरे परिवार को मानसिक रोगियों का परिवार बता रहे हैं। राम दयाल का चाचा मेवालाल एयरपोर्ट के रन-वे पर साइकिल चलाने पर जेल जा चुका है। यही नहीं चाचा की हरकतों से गांव की महिलाएं तक परेशान थीं। जेल से आने के बाद उसमें सुधार दिख रहा था लेकिन अब भतीजे में उसकी जैसी प्रवृति दिखने लगी थी। गांव के पूर्व प्रधान ओम प्रकाश मौर्या बताते हैं कि 2007-08 में राम दयाल का चाचा एयरपोर्ट के अंदर मजदूरी करने गया था और रन-वे पर साइकिल चलाने लगा था। इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसके जेल जाने पर परिवार के किसी सदस्य ने छुड़ाने या जमानत का प्रयास नहीं किया था। ऐसे में वह 12 साल तक जेल में रहा और तीन साल ...