प्रयागराज, मई 14 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इलाहाबाद पश्चिमी के भगवतपुर क्षेत्र में एयरपोर्ट के पास 30 बीघा भूमि पर हो रहे अवैध निर्माणों को ढहा दिया। नियमावली को ताक पर रखकर लोगों को जमीन बेचने वाले आधा दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। अवैध प्लॉटिंग करने वालों में अतीक अहमद के करीबी मोहम्मद जैद का भी नाम सामने आया है। पीडीए का दस्ता बुधवार दोपहर भगवतपुर पहुंचा तो वहां तीन स्थानों पर अवैध प्लॉटिंग मिली। सभी अवैध प्लॉटिंग भगवतपुर ब्लॉक के पास की गई थी। संदीप पाल ने 15 बीघा, अमित पटेल पांच बीघा और पंकज यादव, संतदेव पांडेय, विक्कू सिंह और मोहम्मद जैद ने 10 बीघा में अवैध प्लॉटिंग कर जमीन बेची थी। लोग प्लॉट खरीदकर भवनों का निर्माण कर रहे थे। स्थानीय पुलिस की मदद से पीडीए के दस्ते ने सभी निर्माणों क...