प्रयागराज, मई 1 -- प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने बुधवार को एयरपोर्ट के पास भीटी झलवा में 25 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर हो रहे निर्माणों को ढहा दिया। डॉ. कामरान, माजिद, जीशान के अलावा अचला डेवलपर ने 25 बीघा में प्लॉटिंग की थी। प्लॉटिंग के पहले भूखंडों का लेआउट पास नहीं कराया गया। किसानों से जमीन लेकर लोगों को बेच दी गई। भूमाफियाों से खरीदने के बाद लोगों ने जमीन पर निर्माण शुरू कर दिया। पीडीए के प्रवर्तन दल ने अवैध प्लॉटिंग को गिराने के साथ इन्हें बेचने वालों के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...