लखनऊ, अगस्त 12 -- एयरपोर्ट के पास बिना एनओसी नई बनने लगीं 8 इमारतें, हवाई सुरक्षा पर संकट एयरपोर्ट प्रबंधन ने एलडीए को भेजा पत्र, मंडलायुक्त ने दिए सख्त आदेश लखनऊ। प्रमुख संवाददाता चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास आठ नई इमारतों का निर्माण शुरू हो गया है। बिना ऊंचाई संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लिए इनका निर्माण किया जा रहा है। यह हवाई जहाजों की आवाजाही के लिए खतरा बन सकता है। लखनऊ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड के चीफ एयरपोर्ट ऑफिसर दर्शन सिंह ने इस बारे में एलडीए उपाध्यक्ष को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि खासतौर पर लाल ज़ोन वाले इलाके में कोई भी निर्माण करने से पहले भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) से अनुमति लेना जरूरी है। बिना अनुमति के हो रहे निर्माण से टेक ऑफ और लैंडिंग के समय सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है...