नोएडा, अक्टूबर 2 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 10 हेक्टेयर में स्थायी पशु बचाव एवं पुनर्वास केंद्र का काम फरवरी तक पूरा हो जाएगा। केंद्र का निर्माण यीडा स्वयं करा रहा है। निर्माण कार्य पर कुल 3.41 करोड़ खर्च होंगे। प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि यमुना सिटी के सेक्टर-17 में राजपुर गांव के पास जू ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की मंजूरी के बाद जुलाई में पशु बचाव एवं पुनर्वास केंद्र का काम शुरू हो गया था। अब 5 महीनों में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह केंद्र कुल 10 हेक्टेयर जमीन पर विकसित होगा, जिसमें पांच हेक्टेयर भूमि यमुना प्राधिकरण व शेष 5 हेक्टेयर वन विभाग की है। प्राधिकरण अपने हिस्से की पांच हेक्टेयर भूमि पर पक्का निर्माण करा रहा है, यहां वन्य जीवों के लिए खास सुविधाएं विकसित हो रही है, इनमें पशुओं ...