नोएडा, अप्रैल 14 -- - यमुना विकास प्राधिकरण ने 10 हेक्टेयर में बनने वाले पुनर्वास केंद्र बनाने के लिए 341.93 लाख की निविदा जारी की ग्रेटर नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 10 हेक्टेयर में स्थायी पशु बचाव एवं पुनर्वास केंद्र के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। यमुना प्राधिकरण ने जू ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की मंजूरी के बाद अब निर्माण कराने के लिए भी 341.93 लाख का टेंडर जारी कर दिया है। केंद्र का निर्माण हॉर्टिकल्चर विभाग कराएगा। यहां पर पशुओं के इलाज के लिए मेडिकल सेंटर, कमरे, शेड और डॉक्टर की टीम तैनात की जाएगी। हॉर्टिकल्चर विभाग के निदेशक आनंद मोहन ने बताया कि टेंडर के तहत आवेदन की प्रक्रिया 15 से 21 अप्रैल तक चलेगी। 23 अप्रैल को सुबह 11 बजे टेक्नीकल बिड खोली जाएगी। इस टेक्नीकल बिड में, जो फर्म प्री क्वालिफाई करेंगी, उन्हे...