लखनऊ, जुलाई 9 -- चौधरी चरण सिंह इन्टरनेशनल एयरपोर्ट प्रशासन व भक्ति खेड़ा के किसानों मे चल रहे भूमि अधिग्रहण विवाद ने बुधवार को एक बार तूल पकड़ लिया। दोपहर अपने खेतों की जुताई करने गए कुछ स्थानीय किसानों को एयरपोर्ट प्रशासन ने बिजनौर व सरोजनीनगर कोतवाली की पुलिस के सहयोग से उन्हे ऐसा करने से रोक दिया। इस पर पुलिस और किसानों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। थाना क्षेत्र के भक्ति खेड़ा के किसान बीते करीब आठ महीनों से अपनी जमीनों का मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए लगातार धरना दे रहे हैं। वहीं एयरपोर्ट प्रशासन कई वर्षों पहले मुआवजा दे दिए जाने की बात कह कर जमीन अधिग्रहण करने पर अडिग है। एयरपोर्ट प्रशासन ने कुछ माह पूर्व लोहे की टीन शेड की बाउंड्री से घेरकर रहीमाबाद की कुछ जमीन को अधिग्रहीत कर लिया था। वहीं, भक्ति खेड़ा के किसानों ने एयरपोर्ट प्रशासन...