लखनऊ, सितम्बर 11 -- एयरपोर्ट एक्शन ग्रुप ने कमिश्नर के सामने रखी रिपोर्ट विमानों के लिए खतरों को दूर करने को लिया फैसला लखनऊ, प्रमुख संवाददाता एयरपोर्ट के आसपास स्थित अवैध मीट की दुकानें खतरे का सबब हैं। इन दुकानों की वजह से पक्षी आकर्षित होते हैं। इनसे उड़ान भरने या उतरने वाले विमानों को खतरा है। कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने इन दुकानों को हटाने का निर्देश दिया है। एयरपोर्ट एक्शन ग्रुप की पहली बैठक में विमानों के लिए संभावित खतरों को दूर करने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में हवाई अड्डे के अधिकारी, एयर ट्रैफिक कंट्रोल, एलडीए, यूपी वन विभाग और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में एयरपोर्ट एक्शन ग्रुप ने बताया कि तीन मांस की अवैध दुकानें चिह्नित की हैं। कमिश्नर ने इनको तत्काल हटाने का निर्देश दिया। रनवे के रास्ते में बाधा बन रही ऊं...