नोएडा, जून 27 -- प्रोजेक्ट अपडेट ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तीसरे और चौथे चरण में दो रनवे बनेंगे, जबकि 750 एकड़ में विमानों के इंजन बनाने वाली कंपनी लगेगी। इसकी प्रक्रिया तेज हो गई है। शुक्रवार से जमीन देने वाले लोगों के विस्थापन की भी तैयारी शुरू हो गई। जिला प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट के तीसरे और चौथे चरण में कुल 2053 हेक्टेयर भूमि चाहिए। इनके लिए 14 गांव की 1888.98 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत की जाएगी। शेष भूमि प्रशासन के पास पहले से है। इन 14 गांव में रोही, पारोही, बंकापुर, दयानतपुर, सबौता मुस्तफाबाद, मुकीमपुर शिवारा, किशोरपुर, बनवारीबांस, जेवर बांगर, रामनेर, अहमदपुर चौरोली, ख्वाजपुर, थोरा और नीमका शहाजहांपुर शामिल हैं। भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों से सहमति मांगी जा चुकी है। अब इन्हें विस्थापित...