प्रयागराज, नवम्बर 15 -- प्रयागराज। प्रधानमंत्री आवास योजना के बाद अब शहर में मुख्यमंत्री आवास योजना बनाने की भी तैयारी हो रही है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण शहर की पहली मुख्यमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए जमीन की तलाश कर रहा है। सबकुछ योजना के मुताबिक हुआ तो एयरपोर्ट के आसपास यह आवास योजना बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए पीडीए किसानों से जमीन खरीद भी सकता है। शासनादेश के अनुसार आवास योजना के लिए खरीदी जाने वाली जमीन की 50 फीसदी राशि प्रदेश सरकार और 50 फीसदी पीडीए वहन करेगा। भूमि अधिग्रहण के बाद पीडीए अपने स्तर से आवास योजना का निर्माण और आवंटन करेगा। पीडीए के एक इंजीनियर ने बताया कि एयरपोर्ट के आसपास जमीन खोजी जा रही है। पीडीए के सचिव अजीत कुमार सिंह ने बताया की इस समय सीएं सहित कई आवास योजना के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। पी...