नोएडा, मार्च 17 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की धीमी रफ्तार पर अब कार्यदायी एजेंसियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सोमवार को नायल और यापल के अधिकारियों के बीच समन्वय बैठक हुई। इसमें टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण में देरी के लिए टाटा कंपनी को जिम्मेदार माना गया। कार्यदायी संस्था यापल को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की देरी के लिए जवाबदेह बनाया गया। एयरपोर्ट की साइट पर सोमवार को आयोजित बैठक में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने अब एयरपोर्ट के कार्य में जुटी संस्थाओं से 15 मई तक घरेलू उड़ान के लिए टर्मिनल बिल्डिंग तैयार करने के लिए कैचअप प्लान मांगा है। यहां पर विभिन्न एजेंसियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्य...