नोएडा, मार्च 17 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा एयरपोर्ट की अधिसूचित जमीन पर हो रहे पक्के निर्माण को ध्वस्त करने के लिए गांव वार चार टीमों का गठन किया गया है। सोमवार को तीन गांवों में 16 से अधिक जगहों पर हो रहे पक्के निर्माण को रुकवाया कर भूस्वामी को चेतावनी दी गई। साथ ही, इन भवनों के ध्वस्तीकरण को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। तीसरे और चौथे चरण में 14 गांवों की जमीन का अधिग्रहण होना है। एयरपोर्ट का तीसरे-चौथे चरण में विस्तार होना है। इसके लिए 14 गांव की 2053 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की जानी है। जिला प्रशासन की टीम लगातार किसानों से सहमति ले रही है। इस अधिग्रहण से लगभग साढ़े नौ हजार किसानों को विस्थापित करने की आवश्यकता होगी। इनको कैबिनेट की मंजूरी के बाद 4300 रुप¹ये प्रतिकर के हिसाब से मुआवजा वितरित किया जाएगा। कुछ गांवों में ...