कानपुर, जुलाई 1 -- कानपुर। कानपुर एयरपोर्ट सहित देश के 41 एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी के बाद अथॉरिटी ने सुरक्षा बढ़ा दी है। अब 97 सीआईएसएफ जवानों को एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगाया गया है। विशेष तौर पर मुंबई और दिल्ली से आने और जाने वाली फ्लाइटों पर चौकसी रखी जा रही है। रविवार को दिन में 10:28 बजे मेल के जरिए कानपुर सहित देश भर के 41 एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलते ही सीआईएसएफ अमला सक्रिय हो गया था। इधर, सीआईएसएफ ने धमकी देने वाले के खिलाफ चकेरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। इधर, रनवे से लेकर पार्किंग तक तो चौकसी बरती जा ही रही है। वहीं आगमन और प्रस्थान कक्ष पर भी दिन में तीन बार चेकिंग करने के साथ ही यात्रियों को रनवे तक जाने में चार क्यू बना दी है ताकि हर एक की सीआईएसएफ जवान तलाशी कर सकेंगे। इसके अलावा लगेज चेकिंग को त्रिस्तरीय व्यवस...