अयोध्या, नवम्बर 27 -- अयोध्या, संवाददाता। महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई एयरपोर्ट की ओर से विमानन संरक्षा सप्ताह- 2025 के तहत विभिन्न आयोजन किए गए। शुक्रवार तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रम के जरिए सुरक्षा संस्कृति को मजबूत करने, परिचालन तत्परता बढ़ाने तथा यात्रियों, कर्मचारियों एवं आस-पास के लोगों में जागरूकता फैलाने पर जोर दिया जा रहा है। गुरूवार को ग्राम सनेथू स्थित प्राथमिक विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई और स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित किया गया तथा विमानन सुरक्षा के लिए बच्चों को चॉकलेट बांटा गया। इसके अलावा चौपाल में गांव के नागरिकों को सुरक्षा व पर्यावरण के प्रति दायित्व पर चर्चा की गई तथा पम्पलेट वितरित किया गया। इसके अलावा एयरपोर्ट प्रशासनिक भवन में फायर इक्विपमेंट डिमॉन्स्ट्रेशन आयोजित किया गया। इसमें एयरपोर्ट ...