वाराणसी, अक्टूबर 14 -- वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में पार्किंग को लेकर डीसीपी गोमती जोन के आदेश के खिलाफ मंगलवार को टैक्सी चालकों में गुस्सा दिखा । दरअसल, सोमवार देर शाम डीसीपी ने टैक्सी चालकों के साथ बैठक की थी। उन्होंने चालकों से सख्त लहजे मे आदेश दिया कि पार्किंग टोल से रसीद प्राप्त करने के बाद एयरपोर्ट पार्किंग में प्रवेश करने के बाद सिर्फ सात मिनट रहना होगा। तय सीमा के अंदर से बाहर नहीं निकलेंगे तो पांच सौ रुपया जुर्माना लगाया जाएगा।। स्थानीय चालकों का कहना है कि 20 वर्षों से वाहनो का संचालन कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। इनका कहना है कि एयरपोर्ट पर यह नियम पहली बार लगाया जा रहा है जो सरासर गलत है। इससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति बन जाएगी। चालकों का कहना है की रोड टैक्स के रूप में 3960 रुपये का तिम...