लखनऊ, फरवरी 7 -- -अन्यथा पेट्रोल पम्पों संचालकों पर कार्रवाई -एयरपोर्ट की तर्ज पर एक्सप्रेसवे पर बनेंगे वातानुकूलित टॉयलेट -पेट्रोल पम्पों पर बिक सकेंगे स्नेक्स आउटलेट खोलने की मिली अनुमति लखनऊ, विशेष संवाददाता यूपी के एक्सप्रेसवे पर वातानुकूलित टॉयलेट बनेंगे। एयरपोर्ट में बने टॉयलेट की तरह इनका निर्माण होगा। यह टॉयलेट आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे व अन्य एक्सप्रेसवे पर बनेंगे। यह काम 45 दिन में पूरा करना होगा वर्ना पेट्रोल पंप संचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को यूपीडा व पेट्रोलियम कंपनियों के अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यूपीडा के एक्सप्रेस-वे के निकट पेट्रोल पम्पों पर वातानुकूलित टॉयलेट डेढ़ माह के ...