नई दिल्ली, जुलाई 16 -- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने राजधानी के अंतरराज्यीय बस अड्डों को अत्याधुनिक बनाने का फैसला लिया है। इनमें कश्मीरी गेट, सराय काले खां, आनंद विहार आईएसबीटी शामिल हैं। सीएम ने सचिवालय में हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद बताया कि इन बस अड्डों को अत्याधुनिक व यात्रियों के लिए सुविधाजनक बनाया जाएगा। देखने में इनका लुक हवाईअड्डों जैसा नजर आएगा। सारी आधुनिक सुविधाओं से इन बस अड्डों को सुसज्जित किया जाएगा। इसके लिए कार्रवाई की जा रही है।आईआईटी के सहयोग से नया रूट बनाया, यमुना पार में होगा ट्रायल मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों के आने से डीटीसी की पहुंच तो बढ़ी है, लेकिन इनके रूट अभी भी पुराने ढर्रे पर चल रहे हैं, जिससे यह बसें पूरी दिल्ली के यात्रियों को कवर नही कर पा रही है...