पूर्णिया, सितम्बर 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया एयरपोर्ट के अंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक अध्यक्ष और समाजसेवी डॉ. अनिल गुप्ता अब सीमांचल खासकर पूर्णिया में एम्स के निर्माण को लेकर मुखर हो रहे हैं। डॉ. गुप्ता सीमांचल के लोगों के स्वास्थ्य सुविधा और बेहतर चिकित्सा को लेकर संवेदनशील हैं। इसी का नतीजा है कि समय-समय पर वे राज्य और केंद्र सरकार से पूर्णिया में एम्स के निर्माण की मांग करते आ रहे हैं। पूर्णिया में हरियाली और स्वच्छता का अलख जगाने वाले डॉ. अनिल कुमार गुप्ता अब सीमांचल के चार जिलों क्रमश: पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज के लोगों से एम्स निर्माण की मांग को लेकर एक जुट होने की अपील कर रहे हैं। डॉक्टर गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एम्स के बिना सीमांचल के विकास के उड़ान को प...